भोपाल, अक्टूबर 2015/ जांच में कीटनाशक के नमूने अमानक पाए जाने पर उसका विक्रय प्रतिबंधित किया गया है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिया गया है। एसडीएस रामसीड क्रोप साइंस प्रा.लि. के कारवेंन्डाजिम 12 प्रतिशत प्लस मेनकोजेब 63 प्रतिशत डव्ल्यूपी के नमूने एकत्रित किए गए। जांच में इन औषधियों के नमूनों को अमानक पाया गया। नमूनों के अमानक पाए जाने के चलते इस कीटनाशक औषधियों के क्रय-विक्रय और स्थानान्तरण पर जिले में तत्काल रोक लगा दी गई है।