भोपाल, जुलाई 2013/ कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान या किसान समूहों को पुरूस्कृत किया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आत्मा योजना के तहत कृषि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों/कृषक समूहों को पुरूस्कारों से नवाजा जायेगा। सर्वोत्तम कृषक पुरूस्कार राज्य, जिला और विकास खण्ड स्तर पर दिए जायेंगे जबकि कृषक समूह पुरूस्कार जिला स्तर पर प्रदान किया जायेगा।
कृषक पुरूस्कार के तहत राज्य स्तर पर पचास हजार, जिला स्तर पर पच्चीस हजार और विकासखंड स्तर पर दस हजार की राशि पुरूस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी। इसी तरह कृषक समूह पुरूस्कार के तहत जिला स्तर पर दस हजार की राशि प्रदान किया जायेगा। इन पुरूस्कारों के लिए प्रविष्टियां 29 जुलाई,13 तक बुलाई गई हैं। पूर्व के वर्षों में पुरूस्कृत किसान/ कृषक समूह 10 वर्ष तक चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किए जायेंगे।