भोपाल, मई 2015/ भारतीय जनता पार्टी के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सुशासन संकल्प सम्मेलन का उदघाटन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए संगठन के कुशल नेतृत्व की भूरि भूरि सराहना की। उन्होंने कहा कि हम आम आदमी के जीवन स्तर में बदलाव लाकर यह सिद्ध कर देंगे कि भारतीय जनता पार्टी अतीत जीवी नहीं है। तीन पीढि़यों ने हमें संगठन गढकर दिया है, हमें जनआकांक्षाएं पूरी करने की जिम्मेदारी का पूरी तरह अहसास होना चाहिए। श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार 11 माह सफलतापूर्वक देश को हर क्षेत्र में आगे बढाने में कामयाब हुई है। यूपीए सरकार में जहां हर माह घोटाले का होता था। 11 माह एनडीए सरकार निष्कलंक साबित हुई है। शुचिता और पारदर्षिता की नई संस्कृति का विकास हुआ है। यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ रू. के घोटाले किए थे। एनडीए सरकार ने श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोयला खदानों में सिर्फ 20 खदानों की नीलामी से 2 लाख करोड़ रू. सरकारी खजाने में जमा किए है। इसी तरह टूजी स्पेक्ट्रम की नीलामी से 1 लाख करोड़ रू. से अधिक की आय सरकार को अर्जित की है। स्पष्ट है कि कार्पोरेट परस्त यूपीए सरकार और कांग्रेस थी, एनडीए नहीं है। सम्मेलन को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मध्यप्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान ने भी संबोधित करते हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके गंभीर दायित्व का स्मरण दिलाया और कहा कि केन्द्र और राज्य से लेकर ग्राम पंचायत तक भाजपा के प्रतिनिधियों के हाथ में सत्ता सूत्र है। अब उनका एक सूत्रीय लक्ष्य जनता के जीवन में बेहतरी लाना होना चाहिए। हम अपनी गलतियों के लिए किसी दूसरे को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते है।