भोपाल, सितंबर 2013/ राज्य सरकार द्वारा ओंकारेश्वर परियोजना के लिये घोषित विशेष आर्थिक पैकेज की समय-सीमा अंतिम बार बढ़ाकर आगामी 30 सितम्बर 2013 निर्धारित की गई है। इस तिथि के बाद डूब प्रभावितों को पैकेज का लाभ नहीं मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा परियोजना से डूब प्रभावितों के लिये विशेष आर्थिक पैकेज संबंधी आदेश में पैकेज का लाभ लेने की समय-सीमा 15 जुलाई 2013 निर्धारित की गई थी। बाद में डूब प्रभावित परिवारों की मांग पर समय-सीमा में वृद्धि करते हुए इसे 16 अगस्त 2013 तक बढ़ा दिया गया था।

विशेष पैकेज का लाभ लेने की अंतिम तिथि के संबंध में उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश द्वारा पारित आदेश के परिपालन में अंतिम तिथि को 16 अगस्त से बढ़ाकर 8 सितम्बर 2013 कर दिया गया था। इसी संबंध में उच्च न्यायालय के नवीनतम आदेश के अनुसार राज्य शासन ने अब इस तिथि को बढ़ाते हुए 30 सितम्बर 2013 करने संबंधी आदेश जारी किया है।

राज्य शासन ने ओंकारेश्वर परियोजना के डूब प्रभावित ऐसे परिवारों, जिन्होंने अब तक पुनर्वास पैकेज का लाभ नहीं लिया है, से अपील की है कि इस तिथि के पूर्व विशेष पैकेज का लाभ प्राप्त कर लें। इस तिथि के बाद वे पैकेज का लाभ लेने के अपात्र हो जायेंगे। पैकेज का लाभ लेने की यह अवधि अंतिम बार निर्धारित की गई है। न्यायालय ने इस संबंध में जारी आदेश में भी स्पष्ट किया है कि पैकेज की तिथि बढ़ाने संबंधी मामले में यह न्यायालय का अंतिम हस्तक्षेप होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here