भोपाल, जनवरी 2013/ लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विदिशा जिले के ग्राम त्योंदा में परिवार नियोजन ऑपरेशन के दौरान मृत महिलाओं के परिजन को एक-एक लाख रुपये की सहायता तथा परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी देने की घोषणा की है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आयुक्त, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री पंकज अग्रवाल को प्रकरण की जाँच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रकरण में दोषी पाये जाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।