भोपाल, अप्रैल 2015/ जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2015-16 अंतर्गत गेहूं उपार्जन कार्य चालू है। वर्तमान में बेमौसम वर्षा होने के कारण कृषकों द्वारा खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन हेतु लाया जा रहा गेहूं भीगने की संभावना है। अतः समस्त कृषकों को सूचित किया गया है कि जब तक संबंधित खरीदी केन्द्र से एसएमएस प्राप्त नहीं हो, तब तक अपनी उपज संबंधित केन्द्र पर विक्रय हेतु नहीं लाएं। खरीदी केन्द्र से एसएमएस प्राप्त होने पर ही गेहूं उपार्जन हेतु अपनी उपज को विक्रय हेतु साफ सुथरा, छन्ना लगाकर उपार्जन केन्द्र पर लाया जाए, जिससे उपज का तौल उसी दिन खरीदी केन्द्र पर किया जा सके ताकि गेहूं बारिश से खराब होने से बचाया जा सके।