भोपाल, सितंबर 2013/ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से यहाँ एयर एशिया के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी मिट्टू चांडलिया ने मुलाकात की। एयर एशिया प्रदेश के इन्दौर या भोपाल में एयर हब बनाने की योजना बना रहा है।
विश्व की बड़ी एयर लाइन्स में से एक एयर एशिया प्रदेश के भोपाल या इन्दौर में एयर लाइन्स का हब बनाना चाहती है जहाँ से भारत के विभिन्न शहरों के लिये उड़ान जायेगी। इससे प्रदेश में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। वहीं विश्व के अन्य देशों मलेशिया, थाईलेण्ड, इन्डोनेशिया, कोरिया, आस्ट्रेलिया से यात्री प्रदेश में आयेंगे।
श्री चांडलिया ने मुख्य सचिव व अन्य अधिकारियों से चर्चा की। उन्हें बताया गया कि मप्र देश में सर्वाधिक विकास दर वाला प्रदेश है। देश में सबसे बेहतर रोड कनेक्टिविटी यहां है। हर गांव में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। श्री चांडलिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में एयर सेवा के क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं। एयर एशिया भारत में सस्ती यात्री सेवा देने के लिये प्रतिबद्ध है। एयर एशिया प्रदेश में एयर मोटर सेन्टर स्थापित करना चाहता है।
di-fX�sz� � line-height:115%’>, नी रिप्लेसमेंट एवं ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी का उपचार करवाया जा सकता है। इसी प्रकार नारायण ह्रदयालय हॉस्पिटल बैंगलुरु में कार्डियोलॉजी कार्डिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, अंकोलॉजी रोग के उपचार के लिये मान्यता दी गई है।