भोपाल। राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के अधिकारियों को नवीन पाँच स्तरीय वेतनमान देने और उप पुलिस अधीक्षक के रिक्त पदों को पदोन्नति से भरे जाने की कार्यवाही अतिशीघ्र करें। यह निर्देश गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने मंत्रालय में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा के दौरान दिए।
गृह मंत्री ने कहा कि निःशुल्क आवास की पात्रता रखने वाले अधिकारी-कर्मचारी का मकान किराया भत्ता कलेक्टर दर के अनुसार निर्धारित किया जाए। उन्होंने आरक्षक और प्रधान आरक्षक को प्राप्त हो रहे समयमान वेतनमान के अनुसार रैंक प्रदान करने तथा मध्य प्रदेश पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को एक नवम्बर से लागू करने संबंधी सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री ने कहा कि पुलिस बल का मनोबल बढाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये। उन्होंने कहा कि उल्लेखनीय कार्य करने पर उन्हें पुरस्कृत करें। नक्सली आपरेशन तथा कानून व्यवस्था के दौरान घायल तथा मृत पुलिस कर्मचारियों को मध्य प्रदेश पुलिस कर्मचारी वर्ग- असाधारण परिवार पेंशन नियम 1965 का लाभ प्राथमिकता से दिलवाया जाय।
बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह आई.एन.एस. दाणी और पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।