भोपाल, अक्टूबर 2015/ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आज भोपाल आगमन पर जनसम्पर्क, ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अगवानी की। श्री यादव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग उप-समूह की अनुशंसा के संबंध में बैठक में भाग लेने के लिए अल्प-प्रवास पर भोपाल पहुँचे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन, विशेष सचिव नवीन कुमार के साथ अन्य अधिकारी भी आये।
विमान तल पर स्वागत के बाद श्री यादव सीधे मंत्रालय में नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुए। बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री ने श्री यादव को विमान तल पर विदाई दी।