भोपाल, अगस्‍त 2013/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति तथा बेहतर उपभोक्ता सेवाएँ देने के लिये विभिन्न योजना पर काम किया जा रहा है। इनमें राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में 4 जिले गुना, अशोकनगर, दतिया तथा श्योपुर में कार्य पूरा किया जा चुका है। साथ ही 12 जिले मुरैना, शिवपुरी, हरदा, बैतूल, भोपाल, होशंगाबाद, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भिण्ड, राजगढ़ और ग्वालियर में ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्य प्रगति पर हैं।

कम्पनी कार्य-क्षेत्र में आरएपीडीआरपी (पार्ट-बी) में 31 शहरी क्षेत्र में 833 करोड़ रुपये के विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं। अभी तक परियोजना के तहत लगभग 202 फीडर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा 15 नवीन 33/11 के.व्ही. उप-केन्द्र को ऊर्जीकृत करने के साथ ही 10 अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना तथा 13 पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता-वृद्धि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में गत माह जुलाई तक 8539 किलोमीटर 11 के.व्ही. लाइन, 7149 वितरण ट्रांसफार्मर लगाने तथा 3608 किलोमीटर एल.टी. लाइन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। साथ ही एक लाख 71 हजार से अधिक बीपीएल आवास को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं।

आरएपीडीआरपी (पार्ट-बी) में 29 नये 33/11 के.व्ही. उप-केन्द्र का निर्माण, 13 अतिरिक्त पॉवर ट्राँसफार्मर की स्थापना एवं 13 पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता-वृद्धि, नई 33 के.व्ही. 199 किलोमीटर, 11 के.व्ही. 741 किलोमीटर लाइनों का निर्माण, कम क्षमता के कंडक्टर बदलना, 3320 नये डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की स्थापना के कार्य शामिल हैं। इसके अलावा बिजली चोरी बहुल क्षेत्रों में 2972 एचव्हीडीएस ट्रांसफार्मर की स्थापना तथा पुरानी एल.टी. लाइनों का कंडक्टर बदलकर 930 किलोमीटर ए.बी. केबल डालने का कार्य तथा अन्य अधोसंरचना विकास के महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे हैं। योजना पूर्ण होने पर एटी एण्ड सी लॉसेस को 15 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य है, ताकि उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

इसी प्रकार स्थाई नवीन कृषि पम्प अनुदान योजना में वर्ष 2013-14 में 11 के.व्ही. की 2082 किलोमीटर, 8000 नये वितरण ट्रांसफार्मर, निम्न-दाब 288 किलोमीटर लाइन का विस्तार कर 10 हजार पम्प के कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गत माह जून तक 558 किलोमीटर 11 के.व्ही. लाइन, वितरण ट्रांसफार्मर 2065, निम्न-दाब की 122 किलोमीटर लाइन का विस्तार कर 2594 पम्प के कार्य पूर्ण किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here