भोपाल, जून 2015/ आई.टी.आई. में उद्योगों की माँग अनुसार ट्रेड प्रारंभ किये जायेंगे। अनुपयोगी ट्रेड बंद करने का निर्णय लिया गया है। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि नये ट्रेड में प्रशिक्षित युवाओं को सहजता से रोजगार उपलब्ध होगा।

मंत्री ने जानकारी दी है कि विभिन्न आई.टी.आई. में संचालित वायरमेन, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सीओई एडवांस माड्यूल, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, ड्रायवर-कम-मैकेनिक, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, कांक्रीट टेक्नालॉजी प्रोसेस प्लांट रेफ्रिजरेशन, एयरकण्डीशनिंग मेन्टेनेंस, नॉन कन्वेंशनल, पॉवर जनरेटर बेट्री एवं इन्वर्टर जैसे अनुपयोगी ट्रेड बंद करने का निर्णय लिया गया है।

श्री गुप्ता ने बताया कि उद्योग एवं बाजार की माँग अनुसार आई.टी.आई. मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, देवास, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, खण्डवा, आदर्श भोपाल, रायसेन, बैतूल, होशंगाबाद, इटारसी, पन्ना, टीकमगढ़, जबलपुर, कटनी, छिन्दवाड़ा, सिवनी, रीवा, सिंगरोली, सतना और शहडोल में वेब डिजाइनिंग एण्ड कम्प्यूटर ग्राफिक्स का ट्रेड नये सत्र अगस्त-2015 से शुरू किया जायेगा।

इसी तरह आई.टी.आई. भिण्ड, ग्वालियर, शिवपुरी, रतलाम, बाजना, रामपुरा, उज्जैन, धामनोद, सरदारपुर, गंधवानी, बाकानेर, डही, सोण्डवा, रामा, थांदला, मेघनगर, गोगावा, भीकनगाँव, ठीकरी, राजपुर, पानसेमल, सेंधवा, खण्डवा, नर्मदानगर, आदर्श भोपाल, गैस भोपाल, ब्यावरा, लटेरी, बैतूल, शाहपुर, भीमपुर, होशंगाबाद, सागर, बण्डा, जबलपुर, बरही, अमरवाड़ा, हर्रई, घंसोर, मण्डला, बैहर, किरनापुर, बिरसा, सतना, शहडोल और गोहपारू में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड प्रारंभ किया जायेगा।

आई.टी.आई. शिवपुरी, इंदौर और सतना में फेशन टेक्नालॉजी, खनियाधाना, मण्डलेश्वर, नरसिंहगढ़, सिवनी, घंसोर और किरनापुर में डीजल मेकेनिक, होशंगाबाद में मेकेनिकल एग्रीकल्चर मशीनरी, इंदौर एवं निवाली में आरएसी ट्रेड प्रारंभ किये जायेंगे।

इसी प्रकार मशीनिस्ट कम्पोजिट, मेकेनिक कम्प्यूटर हार्डवेयर, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग, फ्लोरीकल्चर एण्ड लेण्डस्केपिंग, स्टेनो अंग्रेजी, सर्वेयर, मेशन, आर्किटेक्ट असिस्टेंट, फिटर ट्रेड विभिन्न आई.टी.आई. में शुरू किये जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here