भोपाल, अक्‍टूबर 2013/ प्रदेश में उद्यमियों विशेषकर युवाओं को स्व-रोजगार योजनाओं में रोजगार के लिए ऋण की मंजूरी दिलवाने के साथ ही वास्तविक रूप से व्यावसायिक मार्गदर्शन भी मिलना चाहिए। इस दिशा में संबंधित विभागों को समन्वित प्रयास करने होंगे। युवा हितग्राहियों के लिए आसान प्रक्रियाओं का प्रावधान कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। मुख्य सचिव अंटोनी जे.सी. डि सा ने नया दायित्व संभालने के पश्चात प्रथम बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार प्रसन्न दाश भी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव ने राज्य में सूक्ष्म और लघु उद्योगों के जरिए रोजगार के व्यापक अवसर निर्मित करने के लिए व्यापक रणनीति पर अमल के निर्देश दिए हैं। इसके लिए कार्ययोजना अमल में लाने के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति गठित की जा रही है। समिति द्वारा लघु उद्यमियों की सहायता एवं प्रोत्साहन के लिए समग्र नीति पर अमल एवं विभिन्न विभाग की स्व-रोजगार योजनाओं के समन्वित क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here