भोपाल, सितंबर 2013/ राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में सम्मानित प्रदेश की श्रेष्ठ त्रि-स्तरीय पंचायत को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकास भवन सह-ई-गवर्नेंस सेंटर के शिलान्यास समारोह में पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

ग्राम विकास में दायित्व के श्रेष्ठतम निर्वहन के लिये वर्ष 2012-13 राष्ट्रीय गौरव ग्राम-सभा पुरस्कार से नई दिल्ली में सम्मानित झाबुआ जिले के पेटलावद विकासखण्ड की ग्राम-पंचायत सारंगी की ग्राम-सभा को सम्मानित किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने ग्राम पंचायत सारंगी की सरपंच फुंदीबाई मैदा को पुष्प-गुच्छ और शाल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान में 8 लाख की पुरस्कार राशि दी गई। इस अवसर पर श्री भार्गव ने पंचायतों के सशक्तिकरण और जवाबदेही पुरस्कार योजना 2013 में राष्ट्रीय-स्तर पर पुरस्कृत प्रदेश की श्रेष्ठ त्रि-स्तरीय पंचायत राज संस्थाओं को 2 करोड़ 2 लाख रुपये के पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंने श्रेष्ठ जिला पंचायत और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा श्रेष्ठ ग्राम पंचायत के सरपंच को सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत इंदौर और सागर प्रत्येक को 40 लाख की पुरस्कार राशि दी गई। जनपद पंचायत हरदा और खरगोन को पुरस्कार में 2-2 लाख रुपये दिये गये। इसके अलावा राज्य की श्रेष्ठ 12 ग्राम-पंचायत को भी पुरस्कृत किया गया। इन सभी को 6-6 लाख की पुरस्कार राशि दी गयी। इनमें खरगोन जिले की ग्राम-पंचायत लिक्खी, बढ़गाँव और भोरठ, हरदा जिले की ग्राम-पंचायत रायबोर और भाटपरेतिया, नरसिंहपुर जिले की ग्राम-पंचायत आँगनबाड़ा, उमरिया और गोगावरी, सागर जिले की ग्राम-पंचायत रामपुर और बरखेड़ा गोठान तथा मण्डला जिले की इन्द्री ग्राम पंचायत शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here