भोपाल, अगस्त 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के बाढ़ प्रभावित गाँवों अतरालिया, मंडी, सातदेव, चौरसाखेड़ी तथा छीपानेर में बाढ़ से हुई बर्बादी का जायजा नाव में सवार होकर लिया। सभी गाँवों में मुख्यमंत्री बाढ़ प्रभावितों से मिले और उन्हें आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार और वह स्वयं उनके साथ हैं।
श्री चौहान ने कहा कि पूर्णतः नष्ट मकान के लिए 70 हजार, क्षतिग्रस्त मकान के लिए 50 हजार, तात्कालिक सहायता राशि 5 हजार, 50 किलो गेहूँ तथा 5 लीटर केरोसिन सभी प्रभावितों को उपलब्ध करवाया जाएगा। नष्ट हुई फसल के सर्वे के निर्देश प्रशासन को दे दिए गए हैं। फसल बीमा की राशि यथाशीघ्र उपलब्ध करवायी जाएगी। पालतू पशुओं/पक्षियों की बाढ़ से मृत्यु पर भी आरबीसी के प्रावधानों के अनुसार राहत राशि दी जाएगी। आपदा की इस घड़ी में केन्द्र सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की सहायता उपलध नहीं करवाई गई है लेकिन चिंता करने की जरुरत नहीं, प्रदेश सरकार हर सुख-दुःख में प्रभावितों के साथ हैं।