भोपाल, मई 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर राजभवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की पुण्य-तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ भी दिलाई।

सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री के.एल. अग्रवाल ने मंत्रालय के पास स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में अधिकारियों-कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलवाई।

राज्यपाल ने राजीव गाँधी की 22वीं पुण्य-तिथि पर हबीबगंज चौराहे पर स्थित राजीव गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के बाद कहा कि देश में संचार क्रांति श्री की देन है। उन्होंने साइंस और प्रौद्योगिकी को युवाओं की जीविका का साधन बनाकर इतिहास में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। अहिंसा के लिये प्रतिबद्ध श्री गाँधी की आतंकियों द्वारा हत्या किया जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। युवा श्री गाँधी से प्रेरणा लेकर आतंकवाद के प्रति सजग रहकर देश के लिए त्याग और बलिदान के लिए तैयार रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here