भोपाल, मई 2013/ ‘आतंकवाद विरोधी दिवस’ पर 21 मई को पूरे प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में आतंकवाद/हिंसा विरोधी शपथ दिलाने के अलावा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में प्रदेश के सभी संभागायुक्त तथा कलेक्टर को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।

इस दिन विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में वाद-विवाद, चर्चाएँ आदि आयोजित की जायें। आतंकवाद और हिंसा के खतरे पर परिचर्चा, सेमीनार, व्याख्यान आदि का भी आयोजन हो। हिंसा और आतंकवाद के कुप्रभाव को प्रकाश में लाने के लिये जनशिक्षा कार्यक्रम आयोजित किये जायें। इसमें ऐसी टी शर्टों का वितरण किया जाये जिनमें हिंसा/ आतंकवाद के विरोध में आकर्षक नारे लिखे हों। इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में आतंकवाद/हिंसा विरोधी शपथ दिलाई जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here