भोपाल/ प्रदेश में नए उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने नये उद्यमियों की मदद के उद्देश्य से 100 करोड़ रुपये का वेंचर केपिटल फण्ड स्थापित करने का निर्णय लिया गया। फण्ड की स्थापना सिक्युरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के नियमों के अनुसार की जायेगी। इसमें प्रारंभ में मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों को अपने उद्योग स्थापित करने में मदद दी जायेगी।
संचालनालय संस्थागत वित्त द्वारा वेंचर केपिटल फण्ड निर्मित करने तथा स्थापित की जाने वाली संस्थागत व्यवस्था के हेण्ड-होल्डिंग सपोर्ट के लिये सलाहकार की नियुक्ति पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से होगी।
ऐसे नये एवं प्रतिभावान उद्यमियों को जो पर्याप्त अंश-पूँजी न होने के कारण नवाचार पर आधारित नये उद्यम विकसित नहीं कर पाते उन्हें इस फण्ड की स्थापना से मदद मिलेगी। प्रदेश के युवा उद्यमियों को स्थानीय स्तर पर अंश-पूँजी मिल सकेगी। अभी उन्हें इस पूँजी की व्यवस्था के लिये अन्य राज्य तथा महानगरों में जाना पड़ता है।