भोपाल, अप्रैल 2015/ आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह 8 अप्रैल को शाम 5 बजे समन्वय भवन, भोपाल में होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समारोह में चयनित पत्रकारों को सम्मानित करेंगे। जूरी द्वारा आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कारों के लिए पत्रकारों का चयन किया गया है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह 19 अप्रैल को होगा। समारोह की अध्यक्षता जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे।
पुरस्कारों का चयन वर्ष 2008 से वर्ष 2014 तक के लिये किया गया है। आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कार में 51 हजार रुपये और स्मृति-चिन्ह भेंट किया जायेगा।
राज्य सरकार द्वारा मूर्धन्य पत्रकार श्री शरद जोशी, श्री राहुल बारपुते, श्री बनारसी दास चतुर्वेदी, श्री रतनलाल जोशी, श्री मास्टर बलदेव प्रसाद, श्री कन्हैयालाल वैद्य और श्री जीवनलाल वर्मा विद्रोही के नाम से स्थापित किये गये हैं।