भोपाल, अक्टूबर 2015/ गृह एवं जेल मंत्री बाबूलाल गौर ने गोविन्दपुरा की अमृता नगर कुटीर बस्ती में घर-घर शौचालय बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने गोपाल नगर में जमा गंदगी पर नाराजगी जाहिर कर तुरंत सफाई के लिये कहा। श्री गौर गोविन्दपुरा क्षेत्र के वार्ड-63 की बस्तियों का दौरा कर रहे थे।
श्री गौर ने दूध डेयरी चांदमारी में नाली-निर्माण के लिये 50 हजार रुपये स्वीकृत किये। उन्होंने खजूरी कला में पार्क और सार्वजनिक उपयोग के लिये मैदान को विकसित करने को कहा। श्री गौर ने बालाजी नगर, गोपाल नगर, नागार्जुन नगर, कृष्णा नगर, खजूरी, निर्मल नगर, वास्तु विहार, राधाकुंज, आशापुरी, श्यामापल्ली आदि में पानी सप्लाई और सीवेज व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। पार्षद श्री जी.आर. नागर उनके साथ थे।