भोपाल, मई 2015/ भोपाल नगर की मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल की बारह बसाहटों में रहने वाले लगभग 30 हजार परिवार अपने आवासों को फ्री होल्ड करा सकेंगे। बैंक से लोन, लेन देन प्रापर्टी के मूल्य गारंटी आदि अनेक समस्याएं अब इन्हें नहीं होंगी। फ्री होल्ड कराने का यह रास्ता अब खुल गया। इसके लिए रहवासी पिछले 35 सालों से इंतजार कर रहे थे। कमिश्नर हाउसिंग बोर्ड श्री नीतेश व्यास और कलेक्टर भोपाल श्री निशांत वरवड़े के मिले जुले प्रयासों से संभव हुआ कि गृह निर्माण मंडल के पक्ष में इन आवासों की जमीन की लीज डीड का निष्पादन कर दिया गया है। कमिश्नर हाउसिंग बोर्ड श्री नितेश व्यास द्वारा जिला प्रशासन को लगातार इस ओर कार्रवाई करने के लिए कहे जाने पर ई-5 अरेरा कालोनी, न्यू मार्केट, कोटरा सुल्तानाबाद आदि की बारह कोलानियों की लीज डीड निष्पादित की है। अब लीजधारी जिन्हें मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल से लीज पर भूखंड प्राप्त हुए हैं उन्हें फ्री होल्ड कराने में आ रही कठिनाई समाप्त हो गई है। इसके साथ ही ई-6, ई-7, ई-3 और ई-5 की अन्य बसाहटों की जमीन का भी लीज डीड निष्पादन करने की कार्रवाई की जा रही है जो जल्दी पूरी हो जायेगी।
कलेक्टर श्री वरवड़े ने बताया कि मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के बोर्ड आफीस के सामने सांची काम्पलेक्स रकबा .45 एकड़, ई-5 में तवा काम्पलेक्स रकबा .47 एकड़, परिजात काम्पलेक्स रकबा .75 एकड़, विटठल मार्केट व्यावसायिक क्षेत्र रकबा 1.18 एकड़, न्यू मार्केट बेतवा अपार्टमेंट रकबा 1.08 एकड़, जीटीबी काम्पलेक्स 6.35 एकड़, सरस्वती नगर जवाहर चौक 19.21 एकड़, कोटरा सुल्तानाबाद शास्त्री नगर कोटरा 11 एकड़ इस प्रकार कुल रकबा 40.49 एकड़ भूमि का मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा वर्ष 2014-15 तक का बकाया राशि एक करोड़ 58 लाख 99 हजार 11 रूपये जमा किए गए और इसके फलस्वरूप मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के पक्ष में लीज डीड का निष्पादन किया गया । इसी प्रकार ई-6 अरेरा कालोनी रकबा 48.68 एकड़, ई-7 अरेरा कालोनी रकबा 17.44 एकड़, ई-3 अरेरा कालोनी रकबा 9 एकड़ और ई-5 का 4.31 एकड़, रविशंकर मार्केट के 2.84 एकड़ रकबा के लीज डीड निष्पादन की कार्रवाई जारी है।