रीवा, अगस्त 2013/ ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश में बिजली कटौती के कलंक को दूर कर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। पूर्व में जहाँ बिजली की उपलब्धता की कमी के कारण गाँव की बिजली काटने की प्लानिंग की जाती थी, वहीं अब गाँव में 24 घंटे बिजली देने की रणनीति बनाई गई है। श्री शुक्ल रीवा में अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय परिसर में एक करोड़ 25 लाख लागत के 33/11 के.व्ही. विद्युत उप-केन्द्र का लोकार्पण कर रहे थे।
श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सरकार सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत प्रदाय करने के लिये प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हर-संभव कदम उठाये गये हैं। इसी का परिणाम है कि अब उपभोक्ताओं को सुचारु तथा गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय किया जा रहा है। प्रदेश में बिजली उपलब्ध करवाने के लिये अभियान चलाकर उप-केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इसके अलावा विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये वितरण ट्रांसफार्मर तथा केबलिंग का कार्य भी किया गया है। अब व्यापारी वर्ग को भी बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ रहा है।