भोपाल, सितंबर 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान की राशि दोगुनी कर 50 हजार करने की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने शिक्षक सम्मान प्रदान करने के बाद यह जानकारी दी। राजधानी में हुए राज्य-स्तरीय समारोह में 6 शिक्षक को इस वर्ष सम्मानित किया गया। इस मौके पर सोहागपुर होशंगाबाद की शिक्षक श्रीमती प्रतिभा साहू को पहला सावित्री बाई फुले सम्मान दिया गया।

श्रीमती चिटनीस ने राज्य-स्तरीय शिक्षक सम्मान स्वरूप 6 शिक्षक को 25 हजार रुपये, शाल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया। पुरस्कार पाने वालों में श्री राम आशीष पाण्डेय होशंगाबाद, श्री दादूराम पाण्डेय सतना, श्री अशोक तिवारी और श्री सतीश कुमार प्यासी सागर, श्री सुधरसिंह भदौरिया भिण्ड तथा श्री राजेन्द्र कुमार अहिरवार टीकमगढ़ शामिल हैं। प्रथम सावित्री बाई फुले पुरस्कार पाने वाली शिक्षक श्रीमती साहू को सोहागपुर क्षेत्र की महिला और बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने में अभूतपूर्व कार्य के लिये एक लाख रुपये, शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र दिया गया। शिक्षक संगोष्ठी के विजेता शिक्षक दमोह की श्रीमती सुषमा जैन, श्रीमती अमृता भावसार और श्री दुर्गेश जोशी (खण्डवा) को 5-5 हजार रुपये की राशि, शाल-श्रीफल तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार श्रीमती मनीषा जैन, श्री सौरभ बिसेन और श्री सुरेश विरमाल को दिया गया। इस दौरान गत वर्ष राष्ट्रपति पदक पाने वाले 7 शिक्षक को भी एक-एक हजार रुपये, शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें श्री अरुण कुमार मिश्रा, श्री धीरज सिंह गुर्जर, श्री सतीश कुमार शुक्ला, श्री विनोद तिवारी, श्री राजेश कुमार शर्मा, श्रीमती संगीता विनायक एवं श्री मोहनलाल वर्मा शामिल है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिये अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं। मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए अगले वर्ष से सम्मान राशि दोगुनी करने की घोषणा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here