भोपाल, अगस्‍त 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि साम्प्रदायिक सदभाव और शांति मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। प्रदेश में सर्वधर्म समभाव की गौरवशाली परंपरा है। इस परंपरा का निर्वहन समाज के सभी वर्ग वर्षों से मिल-जुल कर करते आ रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि इंदौर शहर ने भी सर्वधर्म समभाव की इस विरासत को समृद्ध बनाया है।

श्री चौहान ने नागरिकों से अपील की है कि वे सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले तत्वों से सावधान रहें और उनके बहकावे में न आयें। राज्य सरकार हर वर्ग की सुरक्षा के लिये तत्पर है। किसी भी वर्ग के लोगों की हानि नहीं होने दी जायेगी। गड़बड़ी करने वालों और भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। हर परिस्थिति में संयम बनायें रखें और साम्प्रदायिक शांति की परम्परा को आगे बढ़ायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here