इंदौर, अगस्‍त 2013/ श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज एवं पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट, इन्दौर में प्रसूति एवं स्त्री रोगों पर आधारित प्रथम स्नातकोत्तर कौशल पाठ्यक्रम के अन्तर्गत तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है । इस कार्यशाला में देश के प्रसिद्ध शल्य व स्त्रीरोग विशेषज्ञ आधुनिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित व्याख्यान देंगे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये निर्णय एवं मरीज की कंसेट के बारे में स्‍त्री रोग विशेषज्ञों पर सेठ एल.जी. जनरल हॉस्पिटल एंड एम्सेमेट मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद के डॉ. राजेश सी. शाह का व्‍याख्‍यान होगा। कार्यशाला में प्रदेश के कई वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं प्रशिक्षु भाग लेंगे । कार्यशाला में मुख्य रूप से लेबर ड्रिल्स (अलार्म्स), पेनल डिस्कसंस, क्लीनिकल डेमोंस्‍ट्रेशन एवं स्‍किल लैब विजिट प्रसूति एवं स्त्री रोगों पर आधारित विषय प्रमुख होंगे। संस्थान के चिकित्सा संकाय की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा सप्रे एवं डॉ. नीता नातू ने बताया कि प्रसूति, मेडिकल डिसआडर्स ऑफ प्रेगनेंसी व इससे संबंधित कई बीमारियो के उपचार व निदान तथा मिनिमल एक्सेस सर्जरी और बेसिक सूचरिंग विधि से कार्यशाला में अत्याधुनिक उपचार की विधियों के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जायेगी ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here