भोपाल, मई 2013/ राज्यपाल राम नरेश यादव ने यहाँ राजभवन में रायसेन दरगाह शरीफ की ओर से अजमेर शरीफ में सूफी संत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई जाने वाली चादर को रवाना किया। उन्होंने चादर पर इत्र छिड़क कर उसे रवानगी दी।
ज्ञातव्य है कि रायसेन के शहरवासियों द्वारा प्रतिवर्ष रायसेन दरगाह शरीफ की ओर से अजमेर शरीफ की दरगाह पर चढ़ाने के लिए सालाना उर्स के दौरान चादर भेजी जाती है। इस वर्ष यह सालाना उर्स 12 से 17 जून, 2013 तक हो रहा है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने देश की एकता और अखंड़ता तथा आमजन की खुशहाली की प्रार्थना करते हुए कहा कि सभी धर्म शांति, भाई-चारे और सामाजिक सद्भाव का संदेश देते हैं। माध्यमों में भिन्नता है लेकिन पैगाम एक ही है। इस अवसर पर म.प्र. मानव अधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष खलील उल्ला खाँ, काजी फजल उर रहमान और वरिष्ठ नागरिक संघ, रायसेन के सचिव हाजी मियाँ भी उपस्थित थे।