भोपाल, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यहाँ क्लिंटन फाउन्डेशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आयरा मेगज़िनर ने मुलाकात की। क्लिंटन फाउन्डेशन मध्यप्रदेश में कुपोषण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहयोग करेगा।

मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना और कुपोषण को समाप्त करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस क्षेत्र में अशासकीय संस्थाओं के सहयोग का स्वागत है। स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिये ग्राम स्तर तक समितियां बनायी गयी हैं। इन समितियों के सहयोग से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास और जनकल्याण के बीच संतुलन स्थापित करने की जरूरत है।

डॉ. मेगज़िनर ने कहा कि हम राज्य सरकार के साथ सहयोग करने के इच्छुक हैं। प्रदेश में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन की जानकारी हमें है। हम इनमें गुणात्मक सुधार के लिये सहभागी बनना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here