मध्यप्रदेश सरकार ने भगवान परशुराम के जन्मदिन पर राज्य में सरकारी अवकाश घोषित किया है। श्री चौहान ने यह घोषणा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से यहां मुख्यमंत्री निवास पहुंचे सर्व ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर की। इस अवसर पर जनसम्पर्क, उच्च शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकान्त शर्मा, गौ-संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष शिव चौबे विशेष रूप से मौजूद थे।
मुख्यमंत्री का प्रदेश से आये ब्राम्हण प्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया। इन्दौर जिले की महू तहसील स्थित महर्षि जमदग्नि की तपोभूमि तथा भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाव के विकास के लिये मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 11 करोड़ रूपये की राशि के लिये भी कृतज्ञता प्रकट की।
श्री चौहान ने बताया अशोक वाटिका जहां सीता माता रही थीं और जहां अग्नि परीक्षा हुई थी वहां मंदिर के लिये श्रीलंका सरकार की अनुमति प्राप्त हो गयी है।