भोपाल, जनवरी 2013/ राज्य शासन द्वारा गाँव की बेटी योजना में 106 शासकीय महाविद्यालय को एक करोड़ 26 लाख 99 हजार 750 रुपये आवंटित किये गये हैं। योजना में गाँव की प्रतिभाशाली बेटियाँ, जिन्होंने 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है, उन्हें आगे की पढ़ाई के लिये छात्रवृत्ति दी जाती है।

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय एम.एल.बी. कन्या महाविद्यालय भोपाल को 10 हजार, शासकीय महाविद्यालय टिमरनी को 2 लाख 60 हजार, बरेली को 90 हजार, बेगमगंज को 20 हजार, गैरतगंज को 10 हजार, मण्डीदीप को 45 हजार, ओबेदुल्लागंज को एक लाख 40 हजार, रायसेन को 11 हजार, कन्या महाविद्यालय रायसेन को 5 हजार, सिलवानी को 75 हजार, उदयपुरा को सवा लाख, ब्यावरा को 60 हजार, आष्टा को 70 हजार, बकतरा को 40 हजार, बुधनी को एक लाख, डोबी को 45 हजार, इछावर को 25 हजार, नसरुल्लागंज को 91 हजार, रेहटी को 35 हजार, सीहोर को 75 हजार, कन्या महाविद्यालय सीहोर को 48 हजार और लटेरी को 2 लाख 45 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं।

इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय अशोकनगर को एक लाख 30 हजार, ईसागढ़ को 50 हजार, मुंगावली को एक लाख 20 हजार, अलीराजपुर को एक लाख 10 हजार, जोबट को 65 हजार, अंजड़ को 5 हजार, निवाली को 10 हजार, राजपुर को 20 हजार, सेंधवा को 10 हजार, बदनावर को 30 हजार, धरमपुरी को 15 हजार, कुक्षी को 50 हजार, मनावर को 95 हजार, देपालपुर को एक लाख 13 हजार 500, होलकर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर को 90 हजार, महू को एक लाख 60 हजार और पी.जी. महाविद्यालय, किला भवन, इंदौर को 80 हजार रुपये स्वीकृत किये गये हैं।

शासकीय महाविद्यालय नागौद को एक लाख, जैतपुर को 85 हजार, शहडोल को एक लाख 30 हजार, रायपुर करचुलियान को डेढ़ लाख, देवसर को 5 लाख 10 हजार, उमरिया को 31 हजार, बड़ा मलहरा को 95 हजार, बिजावर को 75 हजार, कन्या महाविद्यालय छतरपुर को 2 लाख 22 हजार 750, दमोह को 22 हजार, हटा को 2 लाख 30 हजार, जबेरा को एक लाख 65 हजार, पथरिया को 2 लाख 20 हजार, तेन्दूखेड़ा को 35 हजार, अजयगढ़ को 15 हजार, पन्ना को 20 हजार, कन्या महाविद्यालय पन्ना को 5 हजार, पवई को 80 हजार, बंडा को एक लाख 68 हजार, बीना को 35 हजार, कन्या महाविद्यालय बीना को 15 हजार, देवरी को 65 हजार, ढाना को एक लाख, खुरई को 28 हजार, राहतगढ़ को एक लाख 10 हजार, रेहली को 2 लाख 42 हजार, वाणिज्य महाविद्यालय सागर को 22 लाख 50 हजार, जतारा को 20 हजार, निवाड़ी को एक लाख 85 हजार, पलेरा को एक लाख 20 हजार, टीकमगढ़ को एक लाख और कन्या महाविद्यालय टीकमगढ़ को 10 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं।

इसी तरह शासकीय महाविद्यालय सुसनेर को 5 हजार, मक्सी को 55 हजार, तराना को 40 हजार, परसवाड़ा को एक लाख, कन्या महाविद्यालय रीवा को ढाई लाख, कन्या महाविद्यालय विदिशा को एक लाख 55 हजार, नटेरन को 50 हजार, बरका को डेढ़ लाख, मूंदी को एक लाख 20 हजार, विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन को 15 हजार, खाचरोद को 30 हजार, घटि्टया को 50 हजार, बड़नगर को 15 हजार, कला एवं विधि महाविद्यालय उज्जैन को 5 हजार, सिंगोली को 5 हजार, रामपुरा को सवा तीन लाख, रतलाम को 7 हजार 500, कन्या महाविद्यालय को 5 हजार, जावरा को 35 हजार, कालूखेड़ा को 2 लाख 85 हजार, सैलाना को 10 हजार, सोनकच्छ को 25 हजार, बागली को 67 हजार, टोंकखुर्द को 20 हजार, देवास को 4 लाख 30 हजार, नलखेड़ा को सवा लाख, पोलायकलां को एक लाख 33 हजार, कालापीपल को एक लाख 15 हजार, शाजापुर को एक लाख 60 हजार, शिवपुरी को 45 हजार, गुना को एक लाख 70 हजार, वारासिवनी को 85 हजार, कन्या महाविद्यालय सतना को 9 लाख 15 हजार और शासकीय महाविद्यालय सारंगपुर को 30 हजार रुपये आवंटित किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here