भोपाल, अगस्त 2013/ प्रदेश में 20 अगस्त, 2013 को सद्-भावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसके साथ ही 20 अगस्त से 3 सितम्बर तक ‘साम्प्रदायिक सौहार्द पखवाड़े’ के रूप में मनाने का निर्णय भी लिया गया है। राज्य शासन ने इस संबंध में सभी विभाग, अध्यक्ष, राजस्व मण्डल ग्वालियर, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।
निर्देशों में कहा गया कि 20 अगस्त को प्रात: 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्-भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई जाये। भोपाल में मंत्रालय के सामने स्थित पार्क में प्रात: 11 बजे अधिकारियों/कर्मचारियों को सद्-भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलाई जायेगी। इस दिन बारिश होने की दशा में प्रतिज्ञा विंध्याचल एवं सतपुड़ा भवन में पृथक से दिलाई जायेगी। साम्प्रदायिक सौहार्द पखवाड़े के दौरान सभी धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोगों में राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यक्रमों के आयोजन के लिये कहा गया है।