होशंगाबाद, मई 2013/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के हित में तेंदूपत्ता संग्रहण दर मानक बोरा 950 रूपए करने की घोषणा की है। पहले 750 रूपए प्रति मानक बोरा मजदूरी तेंदूपत्ता संग्राहक को दी जाती थी, इसे अब बढ़ाकर 950 रूपए प्रति मानक बोरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री होशंगाबाद जिला मुख्यालय पर अटल ज्योति अभियान के अवसर पर सभा को संबोधित कर रहे थे।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग और हर व्यक्ति के जीवन को खुशहाल बनाने के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। गरीबों के घरों में विकास की रोशनी पहुँचे, इसके लिए माकूल इंतजाम किये गये हैं। जून माह से एक रूपए किलो गेहूँ गरीबों को दिया जाएगा। बिजली की उपलब्धता 24 घंटे रहेगी।

वन मंत्री श्री सरताज सिंह ने कहा कि सरकार ने हर आदमी की चिन्ता की है। अनेक योजनाएँ शुरू कर हर वर्ग को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने की पहल की गई है। इस अवसर पर चयनित सरपंचों को अटल ज्योति अभियान के ध्वज तथा किट का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here