नई दिल्‍ली, मई 2013/ नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर ने नई दिल्ली में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ से प्रदेश की लम्बित योजनाओं के संबंध में मुलाकात की। श्री कमलनाथ ने चर्चा के बाद प्रदेश के छोटे-मँझोले नगरों में अधोसंरचना के विकास के लिए यूआईडीएसएसएमटी योजना के जरिये 100 करोड़ रुपये दिये जाने की स्वीकृति दी। साथ ही भोपाल शहर के विकास के लिए 195 करोड़ रुपये जे.एन.एन.यू.आर.एम. के तहत जारी किये जाने की मंजूरी दी। मुलाकात के दौरान महापौर भोपाल श्रीमती कृष्णा गौर ने नगर निगम मुख्यालय के भवन के लिए राशि उपलब्ध करवाये जाने की बात कही। श्री कमलनाथ ने भवन के लिए 15 करोड़ उपलब्ध करवाने की मंजूरी दी।

श्री गौर ने सिंहस्थ 2016 की तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि राज्य सरकार ने 1423.56 करोड़ की कार्य-योजना तैयार की है। उन्‍होंने इलाहाबाद कुंभ की भाँति सिंहस्थ के लिए भी अनुदान दिये जाने का अनुरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here