भोपाल, सितंबर 2013/ नगरीय प्रशासन मंत्री बाबूलाल गौर ने नई दिल्ली में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश के शहरों में विकास के लिये 191 करोड़ की राशि मंजूर करने पर आभार व्यक्त किया।
श्री गौर ने बताया कि 191 करोड़ की राशि से बीआरटीएस भोपाल, कमला पार्क में केबल-ब्रिज और भोपाल के खानूगाँव में बड़े तालाब के किनारे लेक फ्रंट डेव्हलपमेंट किया जायेगा। इसके साथ ही इंदौर ट्रांसपोर्ट सिस्टम के लिये भी राशि मंजूर हुई है। हबीबगंज रेलवे ओव्हर-ब्रिज के लिये 32 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। केन्द्रीय मंत्रालय शीघ्र राशि जारी कर देगा। प्रदेश के शहरों के विकास के लिये भेजे गये 1375 करोड़ के प्रस्ताव पर परीक्षण चल रहा है।