लड़की ने लड़के से पूछा- क्या तुम्हारे पास मारुति कार है?
लड़का- नहीं।
लड़की- क्या तुम्हारे पास फ्लैट है?
लड़का- नहीं।
लड़की- क्या तुम्हारे पास नौकरी है?
लड़का- नहीं।
और फिर अचानक लड़की ने मोबाइल नंबर बदल कर सम्बन्ध समाप्त कर लिए।
उदास लड़का सोचने लगा-
जब मेरे पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं, तो मुझे मारुति की क्या जरूरत ?
जब मेरे पास खुद का इतना बडा बंगला है, तो मुझे फ्लैट की क्या जरुरत?
और जब मेरे पास अपना करोड़ों रुपए के टर्नओवर का बिजनेस है और दूसरे मेरे यहाँ नौकरी करते हैंं, तो फिर मुझे नौकरी की क्या जरूरत?
आखिर वो मुझे क्यों छोड गई ?
सबक 1- बिना पूरी बात जाने-समझे जल्दबाजी मे कोई फैसला न लें।
सबक 2- सबको अपने स्टैन्डर्ड से ना परखें, हो सकता है वो आपकी सोच से बहुत ही ज्यादा बड़ा हो।
(लड़के चाहें तो इस बात को उलट कर भी सबक ले सकते हैं?)
——————-
(यह सामग्री हमने श्री अनिल यादव की फेसबुक वॉल से ली है)