मुंबई/ क्या आत्महत्या के बाद भी सुशांतसिंह राजपूत अपना मोबाइल फोन ऑपरेट कर रहे हैं। क्या उनके मोबाइल से होने वाली गतिविधियां उनसे जुड़े हादसे के बारे में कोई संकेत दे रही हैं। आखिर वो कौन है जो मरने के बाद भी सुशांत का फोन ऑपरेट कर रहा है।
जैसे जैसे सुशांत की मौत की जांच आगे बढ़ रही है ऐसे कई सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रविवार को एक चौंकाने वाली खबर सुशांत के एक फैन ने ट्विटर पर डाली और खुलासा किया कि सुशांत ने अपनी मौत के बाद बॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर महेश भट्ट को इंस्टाग्राम पर फॉलो करना शुरू कर दिया है। जबकि आत्महत्या से पहले सुशांत महेश भट्ट को फॉलो नहीं करते थे।
ऐसे ही एक टवीट में स्वर्णाली गुप्ता ने लिखा-
Swarnali Gupta @sunshine012354
Guys there is something happening Which is very serious & wrong,now suddenly SSR’s Instagram account is started following Mahesh Bhatt which he was not following before his mysterious death. @MumbaiPolice we want answer what is wrong with SSR’ Memorialized ac?
इसी तरह रवीन्द्रसिंह सिसोदिया ने ट्वीट किया
Ravindra Singh Sisodiya @rssbapini
Day by day this’s getting serious, now suddenly #SushantSinghRajput started following #MaheshBhatt Wth is happening @MumbaiPolice, who is operating Sushant’s phone ?? Hw Suddenly Sushant Started following him when he wasn’t before his death #CBIEnquiryForSSR
इस बीच खबर आई है कि सुशांत के जीजा जो हरियाणा पुलिस में डीजी रैंक के अधिकारी हैं वे सुशांत की मौत की जांच में मुंबई क्राइम ब्रांच का सहयोग करेंगे। रविवार को ही एक और जानकारी मिली कि सुशांत ने घटना की रात पहले बेल्ट से फांसी लगाने की कोशिश की थी लेकिन बेल्ट टूट जाने के कारण वे सफल नहीं हुए। बाद में उन्होंने इसके लिए अपने कुर्ते का इस्तेमाल किया। पुलिस का कहना है कि वह सभी साक्ष्यों की अच्छी तरह से जांच कर रही है ताकि सचाई का पता लगाया जा सके।