शिवराज के नए मंत्रियों को चेतावनी- सेल्‍फी से दूर रहें

दुनिया भले ही सेल्‍फी की दीवानी हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गाहे बगाहे सेल्‍फी लते नजर आते हों लेकिन मध्‍यप्रदेश में शिवराज केबिनेट के नए मंत्रियों को चेतावनी दी गई है कि वे सेल्‍फी से दूर रहें। इन मंत्रियों ने कल ही शपथ ली है और आज वे मंत्रिमंडल की पहली बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक में उन्‍हें क्‍या करें और क्‍या न करें की तर्ज पर ढेर सारी नसीहतें दी गईं। उन्‍हें यह भी सीख दी गई कि मोदी के मंत्र न खाऊंगा न खाने दूंगा को गांठ बांध लें और इस पर सख्‍ती से अमल करें।

नए मंत्रियों को पाठ पढ़ाते हुए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप स्‍वागत सत्‍कार करवाएं लेकिन ऐसे मौकों पर यह जरूर देख लें कि कोई गुंडा बदमाश या अपराधी मंच पर आपके साथ सेल्‍फी न खींच ले जाए। ऐसी फोटो बाद में मंत्री के साथ साथ सरकार और पार्टी सभी की छवि खराब करते हैं।

शिवराज ने मंत्रियों की क्‍लास लेते हुए उनकी परीक्षा लेने का भी ऐलान कर दिया। उन्‍होंने कहा कि हर तीन माह में मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा होगी। मंत्री नियमित रूप से मंत्रालय में बैठें। जिलों का दौरा करते समय दो दिन रुकें और एक दिन निर्माण कार्यों की समीक्षा करें। जनता से व्‍यवहार करते समय भी सलीके से काम करने की सलाह देते हुए शिवराज ने कहा कि यदि किसी को मिलने का समय दिया है तो कोशिश करें कि उस व्‍यक्ति को इंतजार न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here