Swami ask who compels Antony to finalize Augusta deal

नई दिल्ली/ अगस्‍ता वेस्‍टलैंड हेलीकॉप्‍टर सौदे को लेकर राज्‍यसभा में हुई बहस के दौरान भाजपा के सांसद सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने सवाल उछाला कि आखिर वो कौनसी ताकत थी जिसने तत्‍कालीन रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी को अगस्‍ता सौदे की शर्तों में बदलाव के लिए मजबूर किया। चर्चा का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने कहा कि सौदे में घोटाला हुआ है। उन्‍होंने कई संदर्भ और रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि अगस्‍ता को फायदा पहुंचाने के लिए पूरे तंत्र ने सौदे की शर्तों से लेकर कई चीजों में बदलाव किए।

स्वामी ने कहा कि मैं बदले की भावना से आरोप नहीं लगा रहा बल्कि मेरी बात तथ्‍यों पर आधारित है। इटली में जिन लोगों ने सौदे के लिए घूस दी वे जेल में हैं। यूपीए ने तो उस कंपनी को ब्लैकलिस्ट तक नहीं किया, वह प्रक्रिया भी मोदी सरकार में शुरू हुई। मुझे नहीं लगता कि तत्‍कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने रक्षा मंत्री एके एंटनी की बात को नजरअंदाज किया होगा। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वह कौन सी ताकत थी जिसने एंटनी को शर्त बदलने पर मजबूर किया।

बहस जांच के बाद होती: मायावती

बसपा की मायावती ने कहा कि इस मामले पर संसद में बहस जांच कराने के बाद होनी चाहिए थी। सरकार के पास दो साल का समय था, इसमें उसने क्‍या किया। जिस तरह से आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, उससे कुछ संशय ही नजर आ रहा है।

यह मामला साधारण नहीं है: भूपेंद्र यादव

भाजपा सांसद भूपेंद्र यादव ने कहा है कि सदन इस विषय की गंभीरता को समझे। 1999 में हेलीकॉप्टर को बदलने की कवायद शुरू हुई, एनडीए ने इस बात का ध्‍यान रखा था कि नए हेलीकॉप्‍टर के लिए सिंगल वेंडर सिस्टम नहीं होना चाहिए। सरकार बदलते ही मार्च 2005 में तीन चीजें बदल गईं। कैग ने 13 सितंबर 2013 को अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एक बदलाव तो ऐसा हुआ कि मैदान में सिर्फ एक ही कंपनी बची।

कंपनी को फायदा पहुंचाने छह गुना ज्यादा दाम तय किए गए। वारंटी की शर्तों में भी बदलाव हुआ। आठ हेलीकॉप्‍टर खरीदने की बात हुई, लेकिन सौदा 12 का किया गया।

आरोप बेबुनियाद हैं: सिंघवी

विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जिन लोगों का सौदे से वास्‍ता ही नहीं उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोपों में कोई दम नहीं है। सरकार के पास सीबीआई, ईडी जैसी एजेंसियां हैं वह जांच क्‍यों नहीं करा लेती।

तिल का ताड़ न बनाएं: रामगोपाल यादव

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि कारगिल की लड़ाई में वही बोफोर्स काम आया जिसके सौदे की आलोचना हुई थी। जब अगस्ता वेस्टलैंड से सौदा ही रद्द कर दिया गया तो तिल का ताड़ बनाने की आवश्यकता नहीं है।

मामले में कोई दम नहीं: शरद यादव

जनता दल युनाइटेड के शरद यादव ने कहा कि सरकार के पास सारी एजेंसियां है वो जांच करवा ले। आरोप लगाकर जिंदगी बर्बाद न करे। साख बहुत मुश्किल से बनती है। इस मामले में कोई दम नहीं है।

सोनिया ने कहा-स्वागत है

इस बीच कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा द्वारा अगस्‍ता सौदे को लेकर किए जा रहे कथित खुलासों का स्‍वागत किया है। सौदे से जुड़े सवालों पर उन्‍होंने कहा- नए खुलासों का स्वागत है। इससे पहले कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी खुद पर लगाए गए आरोपों पर खुशी जाहिर कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here