स्कूल गई है गौरेया… मणि मोहन मेहता की बहुत प्‍यारी कविता

0
1665

गौरेया

——-

स्कूल गई है गौरैया
अभी घर में पसरा है सन्नाटा
पौने तीन बजे होगी छुट्टी
तीन बजे तक लौटेगी गौरैया

आते ही फेंकेगी अपने जूते
बारामदे में
और बस्ता
ड्राइंगरूम में
(कभी-कभार इसके ठीक उलट
बस्ता बारामदे में
और जूते ड्राइंगरूम में)

कैसा रहा स्कूल ? पूछेगी उसकी माँ …
तिरछी नज़रों से देखेगी
अपनी माँ को
फिर झटकेगी अपने पंखों से
मरे हुए शब्दों की धूल
और मुस्करायेगी ….

और फिर
चहक उठेगा पूरा घर
बस आती होगी गौरैया ।

# मणि मोहन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here