मुझे नहीं लगता सोहेल ने बदतमीजी की होगी

सोहेल खान ने महिला मीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी की है. अब इस मामले में सलमान खान उतर आए हैं और उन्होनें भाई सोहेल खान का बचाव करते हुए कहा है कि मुझे नहीं लगता सोहेल ने बदतमीजी की होगी. मुझे यह बात सही नहीं लगती कि रात के 12 बजे कोई 80 साल के बुजुर्ग (पिता सलीम खान) से मेरी शादी से जुड़ा कोइ सवाल पुछे.

दरअसल, हम अटर्स क्लब में सोहेल खान ने देर रात 12 बजे के आसपास मीडिया वालों पर अपना आपा खो दिया. सोहेल तब भड़क गए जब उनसे वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने सलमान और यूलिया की शादी के बारे में पिता सलीम खान के साामने सवालों की झड़ी लगा दी.

इस विवाद में सोहेल खान भी अपनी सफाई दे चुके हैं. सोहेल ने कहा, जब हम क्लब से लौट रहे थे तब वहां अचानक एक पत्रकारों का झुंड आ गया और उन्होंने ने मेरे पिता का रास्ता ब्लॉक कर दिया. पत्रकार बहुत ही गुस्से से सवाल पूछ रहे थे. मेरे पिता के मुंह के समाने देखते ही देखते माइक्स का मजमा लग गया. उनके चेहरे पर बहुत ही ज्यादा लाइट पड़ रही थी. वो गाडी तक भी नहीं पहुंच पा रहे थे और इतना ही नहीं इस सब उठा पटक में उनका बैलेंस बिगड गया और वह गिरते गिरते बचे. मेरे 80 साल के पिता के साथ यह सब हुआ तब कही जाकर मैंने अपना आपा खोया.

सोहेल यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा ‘मै जानना चाहता हूं कि पत्रकार सही समय पर और सही टाइम पर सवाल क्यों नहीं पूछते. मैंने पत्रकारों से यहां तक कहा कि हमें गाड़ी में बैठ जाने दें और फिर सवाल पूछे लेकिन वे नहीं माने. मेरे पिता बहुत थके हुए थे फिर भी उन्होंने उनके सवालों का जवाब देना शुरु कर दिया जबकि वह पत्रकारों के सवालों को ढ़ग से समझ भी नहीं पाए थे.’

सोहेल ने कहा ‘मैंने चिल्लाकर एक पत्रकार से कहा क्या आपके बुज़ुर्ग माता पिता हैं. उनसे मेरा अगला सवाल था. अगर आप उन्हें बाहर लेकर जाएं और वे ऐसी ही स्थिति में हो तो आप उनके लिए खड़े होंगे? इस सवाल के जवाब में उस पत्रकार ने ‘हां’ में सिर हिलाया.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here