भोपाल, 5 जून 2016/ भारत की राजनीति में लालबत्ती का महत्व जगजाहिर है। राजनीति में आने वाला व्यक्ति लाल बत्ती पाने के लिए क्या क्या नहीं करता और जब एक बार लाल बत्ती मिल जाए तो वह किसी कीमत पर उसे छोड़ना नहीं चाहता। उसका बस चले तो वह माथे पर लाल बत्ती लगाकर ही सोए।
लाल बत्ती के मोह का ऐसा ही एक मोहक और रोचक नजारा 5 जून को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल मे विश्व पर्यावरण दिवस के दिन देखने को मिला। भोपाल नगर निगम ने इस अवसर पर सायकल रैली आयोजित की थी। भोपाल के महापौर आलोक शर्मा इस रैली में भाग लेने, जिस साइकल पर पहुंचे उस पर भी लाल बत्ती लगी हुई थी। चार पहिया वाहनों या फिर मोटरसायकल पर तो आपने लालबत्ती लगी देखी होगी, आज देखिए नेताजी की साइकल पर लगी लालबत्ती।