kabir marriageकबीर बेदी ने अपने 70वें जन्मदिन पर चौथी शादी करके सबको चौंका दिया है, लेकिन शायद उनका ये सरप्राइज उनकी बेटी पूजा बेदी को कुछ खास पसंद नहीं आया.

पूजा ने अपनी नई सौतेली मां के लिए ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली. अपने से भी उम्र में छोटी नई सौतेली मां परवीन दोसांज के लिए उन्होंने ट्वीट किया, ‘हर परी कथा में एक डायन या दुष्ट सौतेली मां होती है, मेरी भी आ गई है. कबीर बेदी ने परवीन दोसांज से शादी कर ली है.’

हालांकि अब ये ट्वीट हटा लिया गया है पर हटाए जाने से पहले ही पूजा का ये ट्वीट वायरल हो गया. जिस पर लोगों ने भी अपने कमेंट्स शेयर किए.

गौरतलब है कि पूजा और कबीर बेदी की नई बीवी परवीन के बीच बिल्कुल नहीं बनती है. एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि परवीन ने उन्हें बच्चों के साथ घर छोड़ने के लिए कह दिया था. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि, सिंगल मदर होने की वजह से वो घर नहीं छोड़ सकती. ऐसे में यदि परवीन अकेलापन चाहती ही है तो वो कबीर बेदी के साथ नए घर में शिफ्ट हो सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here