government officeअपेक्षा के अनुरुप प्रदर्शन नहीं करने और सुस्त कामकाजी रवैया अपनाने वाले 120 से अधिक अधिकारियों के कार्यों की मोदी सरकार समीक्षा कर रही है.

इस कार्य के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने कई मंत्रालयों से 122 उप सचिवों द्वारा किए गए कामकाज की गुणवत्ता और मात्रा पर टिप्पणी मांगी है.

इन विभागों-मंत्रालयों में भी हैं सुस्त बाबूजी

इसके अलावा इनमें से एक-एक अधिकारी राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड (नेटग्रिड), राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय जैसे महत्वपूर्ण विभाग में भी कार्यरत हैं. इसी तरह श्रम और रोजगार, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभागों के पांच-पांच और श्रम व रोजगार विभाग के चार अधिकारियों के कामकाज की भी समीक्षा की जा रही है. इसी तरह डीओपीटी, औद्योगिक नीति और प्रचार तथा कपड़ा मंत्रालय में तीन-तीन, कानूनी मामलों, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, वित्तीय सेवा, नागरिक उड्डयन और आयुष मंत्रालयों में दो-दो अधिकारी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here