पद्मभूषण से सम्मानित प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का गुरुवार को निधन हो गया. मृणालिनी साराभाई को बुधवार की सुबह अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृणालिनी साराभाई की बेटी मल्लिका साराभाई ने अपने फेसबुक पेज पर खबर की पुष्टि की हैं.

चेन्नई के प्रसिद्व स्वामीनाथन परिवार में जन्मी साराभाई शास्त्रीय नृत्य की विधाओं भरतनाट्यम और कथकली में महारत रखने वाली मृणालिनी को नृत्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्मभूषण और पदम् श्री के अलावा अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.

मृणालिनी के बेटे कार्तिकेय ने बताया था कि उनकी हालत गंभीर है और इंफेक्शन की वजह से उनकी सेहत खराब हुई है. गौरतलब है कि मृणालिनी साराभाई को अम्मा के तौर पर जाना जाता था.

Mrinalini Sarabhai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here