मुंबई/ यह बाबाओं की चर्चा और चमत्कार का समय है। एक दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया गया बाबा राम रहीम और उसके चेले अपनी करतूतों के कारण चर्चा में हैं तो एक और बाबा गिटार हाथ में लेकर टीवी चैनलों पर कूद पड़ा है। यह कोई और नहीं बल्कि अपने ‘स्वदेशी’ बाबा रामदेव हैं। जो एक नए टीवी चैनल के रियलिटी शो में हाथ में गिटार लेकर उसके सुरों को छेड़ते नजर आएंगे।
टेलीविज़न के परदे पर 28 अगस्त की शाम 6 बजे स्टार इंडिया का नया चैनल ‘स्टार भारत’ अवतरित हो रहा है। ‘स्टार भारत’ ऐसी प्रेरक और ओजस्वी कहानियों का ख़ज़ाना होगा, जो भयमुक्त भारत के निर्माण में सहयोग करेंगी। चैनल पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों का मूल मकसद है सुदृढ़ और जड़ों से जुड़े हुए ऐसे चरित्रों का निर्माण करना, जो चैनल के सिद्धांत ‘भुला दे डर, कुछ अलग कर’ की भावना को आगे बढ़ाएँगे।
ओम शांति ओम – अपने नाम के अनुरूप संगीत का रियलिटी शो ‘ओम शांति ओम’ भक्ति संगीत के माध्यम से दर्शकों के मन को शांति प्रदान करने वाला होगा। यह ऐसा रिएलिटी शो है जिसमें परंपरागत और आधुनिक संगीत का मेल संगीत की एक ऐसी नई शैली का सृजन करेगा, जिसे ‘ट्रेडिशनल’ संगीत भी कह सकते हैं। इस शो की ख़ासियत होगी जाने-माने योगगुरू स्वामी बाबा रामदेव, जो पहली बार टेलीविज़न पर महा-जज बनकर इसे गौरवान्वित करेंगे। शो के अन्य निर्णायकों में बॉलीवुड सेंसेशन सोनाक्षी सिन्हा, गायक शेखर रवजियानी और कणिका कपूर शामिल हैं।
क्या हाल मि. पांचाल – कुछ खट्टा-मीठा देखकर वक़्त बिताने वाले दर्शकों के लिए ‘क्या हाल मिस्टर पांचाल?’ मज़ेदार घटनाओं से भरपूर सीरियल होगा, जिसमें सास, बेटा और पांच बहूरानियां हैं, जो मिलकर नया तमाशा खड़ा करेंगे। ये पांचों बहुएं अलग-अलग ख़ासियत वाली हैं।
निमकी मुखिया- ‘निमकी मुखिया’ शो बदलते वक़्त में महिला सशक्तिकरण और नारी जीवन में आने वाले बदलाव को प्रस्तुत करता है। यह बिहार के ग्रामीण इलाक़ों में पुरुष प्रधान समाज पर सशक्त तरीक़े से चोट करती हुई गाँव में रहने वाली एक लड़की निमकी के मुखिया बनने की खट्टी मीठी कहानी है। एक महिला की आत्मशक्ति दिखाने वाली कहानी जो अपनी ताकत के दम पर हालात बदलने में कामयाब होती है।
साम, दाम, दंड, भेद – ‘साम, दाम, दंड, भेद’ एक काल्पनिक शहर में रहने वाले विजय नामधारी नामक दिग्भ्रमित युवक की जीवन यात्रा है, जो सक्षम तो है पर खुद नहीं जानता कि वो अपनी जिन्दगी से क्या चाहता है? यह शो आज के युवाओं और राजनेताओं को आईना दिखाने का काम भी करेगा।
आयुष्मान भव – बाल दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखकर मथुरा की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘कृष’ की दिलचस्प कहानी कहता है ‘आयुष्मान भव’ यह शो एक ऐसे बच्चे के कहानी है जो अपने लिए न्याय चाहता है।
मत कर- भारतीय समाज में ‘मत कर’, रोकने और टोकने वाली ऐसी उक्ति है जिसका बार बार उपयोग होता रहता है। किसी को अपने सपने जीने से रोकना, इच्छा से अपने फैसले न करने देना भी ‘मत कर’ को दर्शाता है। इस पर बनी फिल्म को निर्देशित किया है ‘चक दे इंडिया’ फेम शमित अमीन ने। इसमें ऐसे अनुभवों को अलग-अलग स्थितियों में दर्शाया गया है, जो डर पर केंद्रित हैं। ‘मत कर’ में स्टार भारत ने डर का जवाब दिया है ‘भुला दे डर’ से।
तो इंतजार कीजिए 28 अगस्त शाम 6 बजे का जब ‘स्टार भारत’ आपके सामने होगा।