hyderabad protestरोहित वेमूला की खुदकुशी के मामले में रोज नए मोड़ आ रहे हैं. अब हैदराबाद यूनिवर्सिटी ने दलित शिक्षकों के इस्तीफे के बाद छात्रों का निलंबन वापस ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक, 15 दलित टीचरों ने इस मुद्दे पर प्रदर्शनकारी छात्रों का समर्थन करते हुए और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर तथ्यों के सात छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.

भारी हंगामें और शिक्षकों के इस्तीफे के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन चारों छात्रों का निलंबन वापस ले लिया है, जिन्हें रोहित वेमूला के साथ निलंबित किया गया था.

केजरीवाल पहुंचे हैरदराबाद

वहीं दूसरी ओर दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी हैदराबाद युनिवर्सिटी पहुंचे और उन्होंने मृतक छात्र रोहित के माता-पिता से मुलाकात की. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि रोहित की मौत को जाति से जोड़कर जानबूझकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here