मोदी सरकार ने राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराए में इजाफा क्या किया कि विपक्षी दलों को एक और मुद्दा मिल गया, सरकार पर हल्ला बोलने का। वहीं कुछ लोग इसे रेलवे क्षेत्र में सुधार के एक विकल्प के तौर पर देख रहे हैं, तो कुछ लोग इस फैसले को गलत बता रहे हैं। इस सबके बीच जाने-माने टीवी पत्रकार और अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल ने इस फैसले का समर्थन किया है। लेकिन उनका इस तरह से समर्थन करना दिल्ली के सीएम और डिप्टी सीएम को रास नहीं आया और उन्होंने राहुल कंवल के साथ ट्विटर वार शुरू कर दी।
दरअसल पहले राहुल कंवल ने ट्वीट किया, ‘रेल किराया बढ़ाने का विरोध राजनीतिक है, अगर यात्री अपेक्षाकृत किराया नहीं देंगे तो सुरेश प्रभु रेलवे राजस्व कहां से बढ़ाएंगे।’
Criticism of rail price hike political opportunism. How is@sureshpprabhu supposed to generate revenues if relatively well off don’t pay.
इसके बाद राहुल कंवल ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘कुछ लोग हर हफ्ते मॉल में हजारों रुपए खर्च कर देते हैं, लेकिन यही लोग रेल किराया बढ़ने का विरोध करते हैं, ऐसे लोग जब विदेश जाते हैं तो हवाई जहाज का किराया क्यों देते हैं।’
Folks spend thousands of rupees in malls every weekend. Same folks expect rail traffic to be dirt cheap. Why. You pay when you travel abroad
अपने तीसरे ट्वीट में राहुल कंवल ने कहा कि ‘लोग चाहते हैं कि रेलवे में बुलेट ट्रेन जैसी सुविधाएं हों लेकिन सेवा के लिए पैसे नहीं देना चाहते, यह रवैया बदलने की जरूरत है।’
People expect railway facilities to be at par with bullet trains but don’t want to pay for the service. This attitude needs to change.
मोदी सरकार के इस फैसले के समर्थन में जैसे ही राहुल कंवल ने एक-एक करके तीन ट्वीट किए, तो दिल्ली सरकार के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ये रास नहीं आया और उन्होंने इसका जवाबी ट्वीट कर दिया।
उन्होंने लिखा-
अरे आप तो भड़क गए! कर लीजिए जस्टिफाई. वैसे ये गाड़ियां उनके लिये भी हैं जो रिच नहीं हैं। हर आम आदमी रिच नहीं होता है।https://twitter.com/rahulkanwal/status/773581834802245632 …
इसके बाद केजरीवाल भी मैदान में कूद पड़े और देखते ही देखते राहुल कंवल और अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर वार छिड़ गई।
पहले केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए राहुल कंवल को मोदी का प्रवक्ता बोल दिया।
Modi ji’s spokesperson gets angry …https://twitter.com/rahulkanwal/status/773581834802245632 …
इसके बाद राहुल कंवल को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने केजरीवाल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘ऐसा ही होता है जब किसी ट्रोल यानी फरेबी को मुख्यमंत्री बना दिया जाता है!’
This is what happens when trolls get elected Chief Ministers!https://twitter.com/arvindkejriwal/status/773585818577502209 …
हालांकि इसके बाद केजरीवाल ने चुप्पी साथ ली और राहुल के खिलाफ कोई ट्वीट नहीं किया।