सिंहस्थ महाकुम्भ में प्रदोष पर्व पर आज विभिन्न क्षेत्र से आये लाखों श्रद्धालुओं ने माँ क्षिप्रा में आस्था एवं विश्वास की डुबकी लगाई। मोक्ष दायिनी पुण्य-सलिला क्षिप्रा के रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, गऊघाट, मंगलनाथ घाट, त्रिवेणी घाट, वाल्मीकी घाट सहित अन्य घाटों में अमृत स्नान कर श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ प्राप्त किया।
शहडोल जिले के ग्राम सपटा से आयी 55 वर्षीय श्रीमती वैष्णवी द्विवेदी, शहडोल से आयी 57 वर्षीय श्रीमती भीष्मी द्विवेदी ने कहा कि शाही स्नान में तो नहीं पहुँच सकी लेकिन प्रदोष पर्व भी किसी शाही स्नान से कम नहीं रहा।
भीषण गर्मी भी श्रद्धालुओं के नतमस्तक रही। क्षिप्रा माँ एवं महाकाल का आशीर्वाद श्रद्धालुओं को शीतलता देता रहा। लोगों ने उत्साह, उमंग एवं श्रद्धा-भक्ति से सराबोर होकर प्रदोष पर्व पर अमृत स्नान कर क्षिप्रा के पवित्र जल से आचमन किया। साधु-संत, बुजुर्ग, जवान, महिला-पुरुष एवं बच्चों सहित दिव्यांगों ने भी माँ क्षिप्रा में पर्व स्नान किया।