हरदा में जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय के जरिए राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के पांचवे दिन छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई. साथ ही में उन्हें मलाला खान जैसे अन्याय के विरोध में आवाज उठाने के लिए भी प्रेरित किया गया.
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में किशोरियों को आत्मरक्षा संबंधी प्रशिक्षण और परामर्श के साथ ही विषम परिस्थितियों में बचाव के उपाय की जानकारी और मागदर्शन प्रदान किया गया.
सामाजिक कार्यकर्ता और आत्मरक्षा प्रशिक्षक मना मंडलेकर ने किशोरियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए. इस दौरान उन्होंने छात्राओं को मानसिक रूप से भी खुद को मजबूत करने की हिदायत दी.
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या से घबराए नहीं बल्कि उसका सामना करें. मना मंडलेकर ने आगे कहा कि, यह न समझे कि आप लड़कियां हैं तो आपके ऊपर हो रहे अत्याचार सहन करना सही है. अत्याचार का डटकर सामना करें.
जिस तरह मलाला खान ने विरोध के बावजूद पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के लिए निडर होकर प्रयास किया. वैसे ही आपको भी अन्याय के खिलाफ निडर हो कर विरोध करना चाहिए.
बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रतिभागी के रूप में करीब 170 छात्राएं मौजूद रहीं, जिन्होंने आत्मरक्षा के गुर सीखने के साथ ही महिला सुरक्षा के लिए सरकार के जरिए बनाई गई नीतियों के बारे में जानकारी हासिल की.