भोपाल, जून 2016/ मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विजय रथ को कांग्रेस रोक ही नहीं पा रही है। करीब करीब सारे चुनावी मुकाबलों में कांग्रेस को हार का ही सामना करना पड़ रहा है। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा उप चुनाव में एक बार फिर सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस को शिकस्त दी है।
भाजपा के प्रत्याशी मंगलसिंग धुर्वे ने कांग्रेस के प्रतापसिंह उइके को यहां 13 हजार 182 मतों के बहुत बड़े अंतर से पराजित किया। यह सीट भाजपा के ही विधायक सज्जन सिंह उइके के निधन से खाली हुई थी। मतगणना के शुरुआती दौर में थोड़ा उतार चढ़ाव होने के कारण कांग्रेस को उम्मीद बंधने लगी थी कि वह यह सीट निकाल सकती है लेकिन मतगणना का अंतिम दौर आते आते अंतर इतना बढ़ गया कि जीत की उम्मीद लगाए कांग्रेस के अधिकांश नेता घर चले गए।
इस जीत ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और उनकी टीम के हौसले बुलंद कर दिए हैं। इसके साथ ही भाजपा को राज्यसभा चुनाव में भी इसका फायदा मिलेगा। खासतौर से तीसरी सीट पर जहां उसके पास जीत के लायक पर्याप्त बहुमत नहीं है। राज्यसभा चुनाव 11 जून को होना है और यहां निर्दलीय के रूप में खड़े हुए भाजपा के प्रत्याशी विनोद गोटिया के लिए की जा रही जोड़ तोड़ अब रंग ला सकती है।