उज्जैन में अप्रैल से शुरू होने जा रहे सिंहस्थ में पांच हजार सफाईकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसी के साथ मेला स्थान को स्वच्छ बनाए रखने के लिए निगम ने बड़ी मात्रा में कंटेनर और डस्टबीन की भी व्यवस्था की है.
जानकारी के मुताबिक, सिंहस्थ के दौरान मेला क्षेत्र में नगर निगम ने पांच हजार सफाईकर्मियों की तैनाती के लिए योजना तैयार कर ली है. सफाई कर्मी जोन क्षेत्रों के अखाड़ों, घाट, सेक्टर कार्यालय, समारोह स्थलों, सैटेलाइट टाउन्स और स्थानों को जोड़ने वाली सड़कों पर तैनात किए जाएंगे. मेला क्षेत्र में कचरा संग्रहण के लिए डस्टबीन और कन्टेनरों की व्यवस्था की गई है.
सिंहस्थ मेला क्षेत्र के दत्त अखाड़ा क्षेत्र में सर्वाधिक 2100 सफाईकर्मियों की तैनाती की जाएगी. मंगलनाथ क्षेत्र में 1200, महाकाल क्षेत्र में 900 और कालभैरव क्षेत्र में 800 सफाई कर्मियों की तैनाती की योजना है.
कचरा संग्रहण के लिए साठ लीटर क्षमता के 500 डस्टबीन पूरे मेला क्षेत्र में रखे जाएंगे. इनके अलावा 700 हेन्डकार्ट कन्टेन और 800 विभिन्न छोटे आकार के कन्टेनर की व्यवस्था रहेगी.