भोपाल/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का शुभारंभ करते हुए सोमवार को यहां ऐलान किया कि इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के जो खिलाडी पदक प्राप्त करेंगे उन्हें आगे के खेलों की तैयारी के लिए पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने इस आयोजन की मेजबानी का अवसर मध्यप्रदेश को देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया। भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुए खेलो इंडिया उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिवराजसिंह ने कहा कि हमारे यहां अतिथि देवो भव की परंपरा है हम खिलाडियों को मध्यप्रदेश में जान से ज्यादा संभाल कर रखेंगे। हमने खेलों को खूब प्रात्साहित किया है। राज्य में खेल का बजट 5 करोड से बढकर 347 करोड हो गया है। खेलों को आगे बढाने के लिए खिलडियों के लिए धन की कमी नहीं रखी जाएगी। 18 खेलों की 11 खेल अकादमियां मप्र में स्थापित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि पहले खेलों में मप्र कहीं नहीं रहता था पर पिछले खेलो इंडिया में 38 पदक मप्र के खिलाडियो ने जीते थे। शिवराज ने खिलाडियों से कहा कि खेलो, आगे बढो, पूरी ताकत लआगो पर अनावश्यक दबाव से बचो। खेल में हार जीत होती रहे पर खेल भावना को हमेशा बनाए रखो। उन्होंने खिलाडियों से नारा भी लगवाया- जोश दिखा दो जान लगा दो हिन्दुस्तान का मान बढा दो…